Tuesday, September 11, 2012

Hindu Retaliation will curb the illegal Beef Party in JNU.... जेएनयू में गोमांस पार्टी की तैयारी ....




जेएनयू में गोमांस पार्टी की तैयारी



 




जेएनयू में गोमांस पार्टी की तैयारी 



Sep 10, 07:36 am


Source: Jagran Samachar
नई दिल्ली [एसके गुप्ता]। देश के प्रतिष्ठित संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय [जेएनयू] में एक संगठन गोमांस पार्टी की तैयारी कर रहा है। इस संगठन को एक वामपंथी संगठन बढ़ावा दे रहा है। माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। विश्व हिंदू परिषद व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पार्टी आयोजित करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में भी इस तरह की एक पार्टी हुई थी। विरोध में एक छात्र को चाकू मार दिया गया। इसके बाद भड़की हिंसा में पांच छात्र बुरी तरह घायल हुए थे और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
जेएनयू में 'द न्यू मटेरियलिस्ट' नामक एक संगठन गुपचुप तरीके से गोमांस पार्टी की तैयारी कर रहा है। छात्रसंघ चुनाव के दौरान उसने माहौल को गर्म करने के लिए शनिवार रात कई छात्र संगठनों की बैठक कर पार्टी आयोजन के लिए समिति का गठन किया है। पहले यह पार्टी 17 सितंबर को ईवीआर पेरियार के जन्म दिवस पर होनी थी, मगर अब यह छात्रसंघ चुनाव के चलते 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर होगी। इसे लेकर कैंपस में पर्चे बांटे जा रहे हैं, जिसमें जन्माष्टमी को रसिया का जन्मदिन और होली पर भांग पीने का हवाला देते हुए गोमांस पार्टी आयोजित कर खाने की स्वतंत्रता की मांग की गई है। वामपंथी छात्र संगठनों ने यह तय किया है कि गोमांस को सार्वजनिक तौर पर ना पका कर अपनी-अपनी रसोइयों में पकाएंगे। इसके बाद पार्टी में उसका सेवन किया जाएगा। दक्षिणी जिला की पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा का कहना है कि पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।
कावेरी छात्रावास में हुई बैठक पर जेएनयू सेंटर फॉर अफ्रीकन स्टडीज में पीएचडी कर रहे अनूप कहते हैं कि गोमांस कहां से आएगा और कैंपस में पार्टी कहां होगी, इसका निर्णय कमेटी के सदस्य मिलकर करेंगे। हमारा उद्देश्य भाजपा, आरएसएस सहित हिंदूवादी संगठनों की राजनीति पर प्रहार करना है। ऐसे संगठनों ने गाय को राजनीति का केंद्र बनाया हुआ है। अनूप का कहना है कि जेएनयू संसद के कानून द्वारा बना शैक्षणिक संस्थान है। इसलिए गोमांस पार्टी पर दिल्ली एनसीआर एक्ट-1994 को वह नहीं मानते। गोमांस पार्टी आयोजन को लेकर अभी तक हुई बैठकों में जेएनयू व डीयू के कई प्राध्यापक भी शिरकत कर चुके हैं।
जेएनयू के कुलपति प्रो. एसके सोपोरी ने कहा है कि छात्रों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। लेकिन ऐसा आयोजन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। दिल्ली में गोमांस प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर छात्रों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के महामंत्री सत्येंद्र मोहन ने इस मुद्दे पर पार्टी मनाने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि गोमांस पार्टी करने वाले को देश में नहीं रहने दिया जाएगा। गौ माता का मांस खाने वाले इस आयोजन से पहले अपने मांस की चिंता कर लें। अगर ऐसा हुआ तो उसके गंभीर नतीजे होंगे।
वहीं, जेएनयू छात्रा और एबीवीपी की प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री दीक्षित ने इस मसले पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि मैने कुलपति को शिकायत कर अपना विरोध जताया है। अगर जेएनयू में ऐसा हुआ तो यहां की शांति भंग हो जाएगी।

Preparing a illegal Beef Party in JNU. A Strong Hindu Retaliation will curb the anti-Hindu Conspiracy.

Seema Singh for Hindu Existence Media Forum.
New Delhi | 10-09-2012 :: In Jawaharlal Nehru University [JNU] in Delhi, the prestigious educational institution  of the country,  a ‘Beef Party’ is being  organised by some leftist students’ wings amidst the protest uproar from the many Vegetarian and anti-slaughter forums.  Apprehending a gruesome tension of a worsening environment, police and security agencies have been alerted.  The right wing Hindu organisations like Vishwa Hindu Parishad  (VHP) and Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad  (ABVP) have warned the organisers of such a condemnable ‘Beef Party’ for a  serious consequences. The organisers of same ‘Beef Party’ Osmania University in Hyderabad faced a stabbing of an Osmania student in protest rally some months back.  In that violence five students were injured and several vehicles were set on fire.
“The New Materialists” an organization set by the Left wing student unions, is preparing such a ‘Beef Party’ in a very clandestine manner to hit the Hindu sentiment. Before the ensuing elections of Student Presidium and Secretariat in JNU on next Saturday, the Left Wing Forums have resolved to vitiate the atmosphere during its election campaign through ‘Beef Eating’ propaganda as a ‘Right to Eat” and  to crack down the hold of ABVP in JNU. Though  the ‘Beef Party’ was scheduled on September 17,  on the birthday of Periyar EVR, but now, it is finally  set   on September 28  on the birthday of Shaheed  Bhagat Singh, for the coincided  Student elections in JNU.
Why the programme is fixed on the birthday of Shaheed Bhagat Singh? One of the key member of the organisers hinted that “secularism of Bhagat Singh is to be restored by such a programme, while such a revolutionary like Bhagat Singh has been hijacked by some fascist wing like Bhagat Singh Kranti Sena”.
Objectionable leaflets are being distributed in JNU campus  insulting the programmes of Janmashtami and Holi and portraying the ‘eating of beef’ as a symbol of independence of own appetite. The organisers have decided not  to cook the Beef in a single place making a big kitchen, but the  prospective beef eaters will cook it in their own hostel (community) kitchen and everybody will relish the dishes collectively in a gala arrangement of highlighted Beef Party.  DCP Chaya Sharma of Southern Delhi District Police said that the police are monitoring the case critically.

No comments:

Post a Comment